भविष्य के नेतृत्व को निखारने वाला सशक्त मंच है युवा महोत्सवः शिक्षा मंत्री ढांडा
रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ युवा महोत्सव शंखनाद-6 का समापन।
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम विवि के तीन दिवसीय युवा महोत्सव शंखनाद-6 के समापन समारोह में शिरकत की और विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, कुलपति डॉ संजय कौशिक और कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गुरुग्राम विवि के यूटीडी ने जीती। गुरुग्राम विवि के विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में पहला स्थान और नौ विधाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय ये युवा महोत्सव संगीत, नृत्य, नाटक, लोक-संस्कृति, कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं से सजा रहा।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा महोत्सव केवल कार्यक्रमों का संगम नहीं बल्कि भविष्य के नेतृत्व को निखारने वाला सशक्त मंच है। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवा महोत्सव को युवा वर्ग की प्रतिभा और ऊर्जा सामने लाने का अद्वितीय मंच बताया। कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम युवाओं के सपनों को साकार करने का मजबूत मंच बने रहेंगे।
Girish Saini 


