बीएमयू द्वारा गांव मदीना में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि की वाईआरसी इकाई एवं फिजियोथेरेपी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांव मदीना में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय कुमार एवं फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. चारू शर्मा ने डॉ. प्रदीप आर्य व डॉ. नेहा के साथ ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार एवं रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया। शिविर में ग्रामीणों के बीपी, शुगर आदि की जांच कर परामर्श दिया गया। जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, मांसपेशियों के तनाव आदि से पीड़ित जरूरतमंदों को फिजियोथेरेपी चिकित्सा भी प्रदान की गई। गांव के सरपंच सिलेंद्र (गिंधराण पाना), राधेश्याम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर आयोजन के लिए बीएमयू प्रशासन का आभार व्यक्त किया।