उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बिना प्रिस्क्रिप्शन के मरीजों को दवा न बेचने के निर्देश दिए
दवा विक्रेताओं को बेची गई दवा के बिल काटने के भी निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला के दवा विक्रेता को बिना प्रिस्क्रिप्शन के ग्राहकों को दवाएं न देने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने दवा विक्रेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और केमिस्ट एक टीम का हिस्सा है और दवाइयां के दुरुपयोग को रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि केमिस्ट ओरिजिनल मेडिकल कार्ड पर ही ग्राहक को दवाई दे और दवा देने से पहले उस पर अपनी मोहर भी लगाए ताकि ग्राहक का रिकॉर्ड रखा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बेची गई दवा का बिल काटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से केमिस्ट कानूनी रूप से पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग होने की आशंका रहती है, जिस पर दवा विक्रेता को विशेष ध्यान देना होगा। इस संबंध में उन्होंने विशेष रूप से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट (एमटीपी) का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिरिंज का भी दुरुपयोग होता है। इस स्थिति में नॉन मेडिकल प्रैक्टिशनर को सिरिंज न दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दवाइयां ऑथराइज्ड डीलर से ही खरीदी जाए और सप्लाई चैन न तोड़े।
उपायुक्त ने सभी केमिस्ट शॉप पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के भी निर्देश दिए और कहा कि केमिस्ट शॉप पर काम करने वाले वर्करों को न केवल प्रशिक्षित किया जाए, बल्कि उनकी निगरानी भी रखी जाए। उपायुक्त ने कहा कि जनहित में दवा विक्रेताओं को सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करना होगा। बैठक में दवा विक्रेताओं ने उपायुक्त के समक्ष दवा बेचने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को रखा। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर मनदीप मान, रोहतक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह चावला, सतीश कत्याल सहित अन्य मौजूद थे।
Girish Saini 

