आरटीए कार्यालय में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला में 31 जनवरी 2026 तक चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय आरटीए सचिव कार्यालय में वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में वाहन चालकों को सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के बहुमूल्य जीवन को बचाने के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने वाहन चालकों को सीपीआर का प्रशिक्षण देने का साथ ही आपातकालीन स्थिति और प्राथमिक चिकित्सा बारे बताया।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य टेक्रोलॉजी का भरपूर उपयोग कर सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम करके इन दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकना है। इसके अलावा जागरूकता पोस्टर भी जारी किया गया। इस अभियान में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्कूल कॉलेज तथा सभी सडक़ निर्माण संबंधित विभाग शामिल है। शिविर में परिवहन निरीक्षक जसबीर सिंह, निरीक्षक जसबीर सिंह यातायात पुलिस, परिवहन उप निरीक्षक संदीप गुलिया और सहायक उप निरीक्षक यातायात पुलिस राजेश कुमार मौजूद रहे।
Girish Saini 

