दोआबा कॉलेज में जोनल ज्योग्राफी क्विज़ आयोजित

दोआबा कॉलेज में जोनल ज्योग्राफी क्विज़ आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित जोनल ज्योग्रॉफी क्विज़ में विजयी विद्यार्थियों के साथ प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण ।   

जालन्धर, 23 अप्रैल, 2022:दोआबा कॉलेज की ज्योग्रॉफी एसोसिएशन ऑफ पंजाब ज्योग्रॉफरस के सहयोग से जालन्धर ज़ोन का ज्योग्राफी क्विज़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनक हार्दिक अभिनंदन डा. दलजीत सिंह- विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि ज्योग्राफी विभाग ऐसे क्विज़ द्वारा विद्यार्थियों के समान्य ज्ञान को बेहतर बनाने का उम्दा कार्य करता है जिससे कि विद्यार्थियों को विभिन्न कंम्पीटीशनस की लिखित परीक्षायों में भाग लेने का मौका मिलता है। इसी उद्देश्य से कॉलेज में डीसीजे कम्पीटीशन सैंटर व डीसीजे प्रसनेलिटी सैंटर सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पीटीशनस की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू की तैयारी करवाई जा सके। इस ज्योग्राफी क्विज़ में जालन्धर के पाँच कॉलेजों- डीएवी कॉलेज, लायलपुर खालसा कॉलेज, दोआबा कॉलेज व डीएवी यूनीवर्सिटी की टीमों ने पाँच राऊंडस फिजिकल, वल्र्ड, प्रेकिटक्ल, लोकेशनल, व जनरल ज्योग्राफी आदि के क्षेत्रों से सवाल पूछे गए। इस क्विज़ में दोआबा कॉलेज की टीम जैसमीन, राघव और सिमरन ने प्रथम, डीएवी कॉलेज की टीम अन्नया, हर्षा और निकिता ने दूसरा, और खालसा कॉलेज की टीम राजदीप, पलकप्रीत व सुधीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. दलजीत सिंह ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।