जिप सीईओ प्रदीप कौशिक ने दिया हर घर तिरंगा लगाने व स्वच्छता का संदेश
गांव भैसरू खुर्द में ठोस कचरा प्रबंधन शेड का उद्घाटन।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने कहा है कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गौरव, साहस, शौर्य और अभिमान का प्रतीक है। तिरंगे को देखकर प्रत्येक देशवासी का हृदय देशभक्ति के भाव से भर जाता है। वह शुक्रवार को गांव भैसरू खुर्द में हर घर तिरंगा व स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
सीईओ प्रदीप कौशिक ने जिला के सभी सरपंचों और वार्ड पार्षदों के साथ-साथ आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान देश की नई पीढ़ी को आजादी से जोड़ने का अवसर बन गया है और जन-जन में राष्ट्र प्रेम के भाव को संचारित कर रहा है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व की जानकारी दें।
जिला परिषद सीईओ ने गांव में सार्वजनिक शौचालय की नींव रखी। उन्होंने गांव में ठोस कचरा प्रबंधन शेड का उद्घाटन भी किया। इस दौरान मंजू ग्रेवाल, सुखबीर मलिक, धर्मपाल, अक्षय कुमार, जोगिंदर, सरपंच पुनीत कुमार, दयानंद, रामचंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।