कला, संगीत और नृत्य की जुगलबंदी के साथ युवा महोत्सव शंखनाद-6 का आगाज
गुरूग्राम, गिरीश सैनी। युवाओं की कलात्मक प्रतिभा एवं अपनी संस्कृति के प्रति लगाव को दर्शाने के उद्देश्य से आयोजित गुरुग्राम विवि के युवा महोत्सव शंखनाद-6 का बुधवार को रंगारंग आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के मौके पर समाजसेवी प्रताप सिंह, जीयू कुलपति डॉ. संजय कौशिक, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. अमित आर्य, इंदिरा गांधी विवि के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के अध्यक्ष रामवतार गर्ग, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, गायिका रेणुका पंवार, गायक रामकेश जीवनपुरिया, जीयू के कुलसचिव डॉ संजय अरोड़ा, सीबीएलयू की कुलपति प्रो. दीप्ती धर्माणी और महरौली के विधायक गजेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि इस युवा महोत्सव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 1113 प्रतिभागी 45 विधाओं में अपना हुनर दिखाएंगे। पहले दिन कोरियोग्राफी, संस्कृत नाटक, स्किट हरियाणवी, समूह गीत (हरियाणवी), समूह गीत (सामान्य), वेस्टर्न वोकल (सोलो), ग्रुप सांग वेस्टर्न, संस्कृत में भाषण, संस्कृत श्लोकोच्चारण, लाइट म्यूजिक वोकल - गज़ल/गीत/भजन, कविता पाठ, हिंदी, उर्दू, पंजाब, हरियाणवी, एंकरिंग, ऑन दा स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर-मेकिंग, क्ले-मॉडलिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गुरुग्राम विवि से संबद्ध 30 कॉलेजों के छात्रों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभागिता की। प्रसिद्ध गायिका रेणुका पंवार व गायक रामकेश जीवनपुरिया का प्रस्तुति पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति और भविष्य हैं। ऐसे महोत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का संचार भी करते हैं। समाजसेवी प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों की उत्साही भागीदारी और संगीत की लहरों में बहता माहौल यह दर्शाता है कि यह महोत्सव युवाओं के दिलों में नई ऊर्जा और सृजनशीलता का संचार कर रहा है। इस दौरान संकाय सदस्य, अधिकारी और छात्र मौजूद रहे।
Girish Saini 

