युवा किसी भी देश की दिशा को निर्धारित करता हैः सांसद डॉ अरविंद शर्मा

युवा किसी भी देश की दिशा को निर्धारित करता हैः सांसद डॉ अरविंद शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित 43वां क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आगाज रविवार को हुआ, जिसमें 38 कॉलेजों के विद्यार्थी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रातः कालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि राई के विधायक मोहनलाल बडौली ने विशिष्ट अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, मदवि छात्र कल्याण निदेशक डॉ जगबीर राठी व उप निदेशक डॉ प्रताप राठी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने पगड़ी पहनाकर तथा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। विधायक मोहन लाल बडौली ने क्षेत्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि इस तरह के मंच हमारी प्रतिभा को निखारने का एक श्रेष्ठ माध्यम है।

सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे अंदर टीम भावना उत्पन्न करता है। युवाओं को भी अपना जोश और ऊर्जा सकारात्मक कार्यों और सामाजिक सरोकार में लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की दिशा को निर्धारित करता है। विशिष्ठ अतिथि मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

क्षेत्रीय युवा महोत्सव के पहले दिन समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, हरियाणवी नाटक, माइम, समूह गान, गीत, गजल,  भजन, लोकगीत, (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू) कविता पाठ, कार्टूनिंग, संस्कृत श्लोक उच्चारण, डेक्लमेशन संस्कृत, शास्त्रीय संगीत स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।