योग मैराथन और पायलट रिहर्सल 20 जून को
21 जून को जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों योग साधक भागीदारी करेंगे। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के लिए 20 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में योग मैराथन एवं योग पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ‘‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ की थीम पर किया जा रहा है। सरकार द्वारा सभी नागरिकों से इस अवसर पर ‘‘योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा‘‘ थीम पर किसी प्रकार का नशा न करने की शपथ लेने के लिए भी अपील की गई है। उन्होंने बताया कि खंड स्तरों पर केवल 21 जून को योग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा महम, सांपला, लाखनमाजरा, एवं कलानौर में खंड स्तरीय योग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। महम में हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष एस.के. गक्खड़, सांपला में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, कलानौर में डेयरी विकास कारपोरेशन फेडरेशन लिमिटेड के रामअवतार गर्ग तथा लाखनमाजरा में रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मीकि मुख्य अतिथि होंगे।
जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे विचार विमर्श के लिए रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार की अध्यक्षता में शहर की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जाट शिक्षण संस्था, वैश्य शिक्षण संस्था, सैनी शिक्षण संस्था, गौड़ शिक्षण संस्था के अलावा एनसीसी व एनएसएस के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में लगभग 17 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।