विद्यार्थियों के रोजगार कौशल में वृद्धि के उद्देश्य से कार्यशाला प्रारंभ

विद्यार्थियों के रोजगार कौशल में वृद्धि के उद्देश्य से कार्यशाला प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में लाइफ स्किल्स एंड एनहांसमेंट ऑफ एम्प्लॉयमेंट  स्किल्स विषय पर करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रुप) के सहयोग से छह दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। 21 जनवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के रोजगार कौशल में वृद्धि करना है।

बतौर रिसोर्स पर्सन, डॉ रविंद्र पॉल (ट्रेनर महिंद्रा प्राइड क्लासरूम) ने विद्यार्थियों को प्रभावी संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल्स से अवगत कराया। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक छात्राएं भाग ले रही है। इस दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्य व पुस्तकालय विभाग से उर्मिला राठी भी मौजूद रही।