चौथे दिन भी महिला विवि के कर्मचारी वेतन भुगतान के इंतजार में

चार माह से लंबित वेतन की गुहार लेकर बैठे विवि गेट पर।

चौथे दिन भी महिला विवि के कर्मचारी वेतन भुगतान के इंतजार में

रोहतक, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले लंबित वेतन को लेकर विवि कर्मियों का धरना प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। लेकिन भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी अभी भी जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 तक के लंबित वेतन की बाट जोह रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को पत्र लिखकर कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा विवि कर्मचारियों के वित्तीय संकट से अवगत करवाते हुए तत्काल महिला विवि को पर्याप्त बजट आवंटित करने की गुहार लगाई गई है, ताकि उनका लंबित वेतन जारी किया जा सके।

 

कर्मचारी संघर्ष समिति की सचिव डॉ. सुमन ने बताया कि विवि प्रशासन के निरंतर आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। समिति प्रतिनिधियों के अनुसार विवि के मुख्य कैंपस के अलावा स्कूल, खरल (जींद) व कृष्णनगर (रेवाड़ी) के रीजनल सेंटर और भैंसवाल स्थित साउथ कैंपस के सभी कर्मचारी वेतन में अनियमितता के चलते और अब लगातार चार माह का वेतन लंबित होने के कारण चिंता व मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

 

गत 28 अक्टूबर, 2025 को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के उपरांत मजबूरन अब संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने महिला विवि के मुख्य द्वार पर गत 7 नवंबर से प्रतिदिन अपराह्न 3 से 4 बजे तक धरना देने की शुरुआत की है। नियमित वेतन न मिलने तक ये धरना शैक्षणिक कार्यों सहित अन्य दायित्वों को निभाते हुए जारी रहेगा। 

कर्मचारी संघर्ष समिति की मांग है कि तत्काल विवि को पर्याप्त बजट आवंटित कर इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि विवि कर्मचारी वित्तीय संकट से उबर सकें।