लंबित वेतन के भुगतान के लिए सीएम व शिक्षा मंत्री के आगे गुहार लगाई महिला विवि के कर्मियों ने
वित्तीय संकट से जूझ रहे कर्मचारी विवि गेट पर धरना देने को मजबूर।
रोहतक, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि कर्मचारी संघर्ष समिति ने अपने चार माह से लंबित वेतन के भुगतान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगे गुहार लगाई है। समिति ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को अपने वित्तीय संकट से अवगत करवाते हुए तत्काल महिला विवि को पर्याप्त बजट आवंटित करने की प्रार्थना की है, ताकि उनका लंबित वेतन दिया जा सके।
ध्यान रहे कि, भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 तक का वेतन नहीं मिल पाया है। समिति की अध्यक्षा डॉ राजेश व सचिव डॉ सुमन ने बताया कि कुलपति प्रो. सुदेश और कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव से लगातार अनुरोध के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया। हालांकि विवि के उच्चाधिकारियों द्वारा दीपावली से पहले और बाद में वेतन जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन दिवाली पर भी विवि कर्मियों की जेब खाली ही रही। मजबूरन अब कर्मचारियों ने संघर्ष समिति के बैनर तले विवि मुख्य द्वार पर प्रतिदिन अपराह्न 3 से 4 बजे तक धरने की शुरुआत की है। ये धरना नियमित वेतन न मिलने तक शैक्षणिक कार्यों सहित अन्य दायित्वों को निभाते हुए जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों डॉ. ईशानी, प्रो. सुरेंद्र मोर, प्रियंका व डॉ. विजय कुमार ने बताया कि विवि के मुख्य कैंपस के अलावा स्कूल, खरल (जींद) व कृष्णनगर (रेवाड़ी) के रीजनल सेंटर और भैंसवाल स्थित साउथ कैंपस के सभी कर्मचारी वेतन में अनियमितता के चलते निराशाजनक हालात से जूझ रहे हैं और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। कर्मचारी प्रतिनिधियों का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा विवि को हाल ही में मात्र 35 करोड़ की राशि देना स्वीकृत हुआ है, जिससे चार माह के वेतन का भुगतान भी बड़ी कठिनाई से ही हो पाएगा। अब कर्मचारियों को भविष्य में भी नियमित वेतन न मिल पाने का भय सताने लगा है।
Girish Saini 

