महिला आयोग द्वारा रोहतक में 20 व 21 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

महिला आयोग द्वारा रोहतक में 20 व 21 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया 20 व 21 नवंबर को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। आयोग द्वारा 20 व 21 नवंबर को रोहतक में जागरूकता कार्यक्रम के अलावा जनसुनवाई भी की जायेगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि कि महिला आयोग द्वारा 20 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे स्थानीय मॉडल टाउन स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया इस कार्यक्रम के उपरांत दोपहर बाद एक बजे सुनारिया जेल का दौरा करेंगी। आयोग की चेयरपर्सन 21 नवंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय महिला पुलिस थाना का निरीक्षण करेंगी तथा साढ़े 11 बजे वन स्टॉप सेंटर का दौरा करेंगी। चेयरपर्सन रेनू भाटिया दोपहर बाद 2 बजे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न मामलों की सुनवाई करेंगी तथा इसके उपरांत सायं 4 बजे जिला परिषद के सदस्यों के साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बैठक में चर्चा करेंगी।