नशीले पदार्थ सहित महिला काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थ सहित एक महिला को काबू किया है। महिला से 04 ग्राम 500 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है। महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है।
प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पीएसआई प्रवीन्द्र ने बताया कि एएनसी की टीम को वाल्मीकि चौक के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि करतारपुरा निवासी महिला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए करतारपुरा गली से एक महिला को शक के आधार पर काबू किया गया। महिला की पहचान बबली निवासी करतारपुरा रोहतक के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर महिला के पास से 04 ग्राम 500 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
Girish Saini 

