हमें गणना नहीं, गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए: डा. ए.एस. चावला
युवा महोत्सव का शुभारंभ
हिसार, गिरीश सैनी। हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के निदेशक डा. अरशिंदर सिंह चावला, आईपीएस ने जीजेयू के तीन दिवसीय 13वें युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी मीनू चावला भी उपस्थित रही।
मुख्यातिथि डा. अरशिंदर सिंह चावला, आईपीएस ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हमें गणना नहीं, बल्कि गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। हमारे युवाओं में अपार क्षमताएं हैं। उन्होंने अनुशासन को ही सफलता का आधार बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपना कार्य अनुशासन व मर्यादा में रहकर पूरी लगन से करता है, उसकी क्षमता का सभी लोहा मानते हैं।
कुलपति ने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का आह्वान किया। इस युवा महोत्सव में यूटीडी तथा संबद्ध 26 महाविद्यालयों के 2200 प्रतिभागी संगीत, नृत्य, साहित्यिक, ललित कला तथा नाट्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। समारोह में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर वंदे मातरम का गायन भी किया गया। उद्घाटन समारोह शुरु होने से पहले शोभायात्रा निकाली गई। युवा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को क्लासिकल डांस सोलो व कोरियोग्राफी विधाओं का आयोजन किया गया।
Girish Saini 

