वीटीई में साइबर जागरूकता पर सेमिनार आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय वैश्य तकनीकी संस्थान में साइबर जागरूकता पर आयोजित एक सेमिनार में विद्यार्थियों को मोबाइल के उपयोग और इसके हैक होने, बच्चों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप से होने वाली परेशानी और साइबर क्राइम से बचने के प्रति जागरूक किया गया।
जिला पुलिस के साइबर हेल्प डेस्क एएसआई दयानंद और हेड कांस्टेबल नवीन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीकों और बचाव के उपायों से अवगत कराया। प्राचार्य संजीव गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के उपयोग के दौरान सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ पवन गर्ग, डॉ विकास जैन, सतीश जैन, अनुपमा, नीति, पूजा, तनुश्री, दीपक, नेहा आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

