जेईई-एडवांस्ड 2025 में वीएमसी के उज्ज्वल ने पाई ऑल इंडिया रैंक 5
रोहतक, गिरीश सैनी। सोमवार को घोषित हुए जेईई-एडवांस्ड 2025 के परिणामों में विद्या मंदिर क्लासेस (वीएमसी) के दो होनहार छात्रों उज्ज्वल केसरी और दक्ष ने क्रमशः ऑल इंडिया रैंक 5 और 24 हासिल की है। उज्ज्वल केसरी वीएमसी के 3 वर्षीय क्लासरूम कोर्स से और दक्ष 2 वर्षीय क्लासरूम कोर्स से पढ़े हैं। इन दोनों छात्रों की सफलता वीएमसी की सटीक एवं प्रभावशाली शिक्षण पद्धति का प्रमाण है।
विद्यामंदिर क्लासेस के सह-संस्थापक ब्रिज मोहन ने छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परिणाम हमारे वैज्ञानिक रूप से तैयार किए गए शिक्षण सिस्टम, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है। उज्ज्वल केसरी ने अपनी सफलता पर कहा कि वीएमसी की पढ़ाई, नियमित डाउट-क्लीयरिंग सेशन और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने मेरी तैयारी में अहम भूमिका निभाई।
Girish Saini 

