पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया
रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना योजना के प्रचार व प्रसार के लिए गांव-गांव जाकर जागृति मंच का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को यूएचबीवीएन के अर्ध शहरी उपमंडल के अंतर्गत गांव बहुअकबरपुर में ये आयोजन किया गया।
उपमंडल अधिकारी राम प्रशाद ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को इस योजना के तहत भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नागरिकों को घर पर सोलर लगवाने के लिए दिए जा रहे बैंक लोन की भी जानकारी दी गई। विभाग की टीम ने सोलर एनर्जी (ग्रीन एनर्जी) अपना कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सत्यवान ने की। इस दौरान पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान सोलर विक्रेता और बैंक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Girish Saini 


