विकसित भारत संकल्प यात्रा का घुसकानी, जिंदराण, भैणी भैरो व भैणी महाराजपुर गांवों में हुआ भव्य स्वागतः उपायुक्त अजय कुमार

चारों गांवों में आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के 4745 लाभार्थियों में से 134 ने लिया स्वास्थ्य बीमा का लाभ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का घुसकानी, जिंदराण, भैणी भैरो व भैणी महाराजपुर गांवों में हुआ भव्य स्वागतः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला के गांवों जिंदराण, घुसकानी, भैणी महाराजपुर व भैणी भैरों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इन चारों गांवों में 1411 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ दिया जा रहा है। इन गांवों में आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना के कुल 4745 लाभार्थियों में से अब तक 134 लाभार्थियों ने 40.60 लाख रुपये की धन राशि के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाया है। इन गांवों में अब तक 104 पेंशन स्वत: बनी हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिंदराण गांव में 197, घुसकानी गांव में 243, भैणी महाराजपुर गांव में 402 तथा  भैणी भैरों गांव में 569 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान
विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिया। ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में दिखाई गई। इसके अलावा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश भी सुनाये गए। योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए।