विद्या भारती का 36वां प्रांतीय खेलकूद समारोह प्रारंभ

हरियाणा भर से लगभग 300 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना कौशल।

विद्या भारती का 36वां प्रांतीय खेलकूद समारोह प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। विद्या भारती हरियाणा के 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में मंगलवार को हुआ। इस तीन दिवसीय समारोह में हरियाणा के 9 संकुलों के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति पूनम विग ने किया। इस दौरान मुख्य वक्ता एमडीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ग, प्रांतीय खेल प्रभारी तिलक राज, विद्यालय प्रबंध समिति से महेंद्र गुलाटी, वेद प्रकाश, रवींद्र सक्सेना, अश्विनी, बीना कौशिक, बृजबाला, मलखान, रामचरण और प्राचार्या ममता भोला सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। मुख्य वक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने कहा कि खेल-कूद विद्यार्थी की शारीरिक और मानसिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और संयम की शिक्षा देने का माध्यम है।

मुख्य अतिथि पूनम विग ने हरियाणा भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्या ममता भोला ने बताया कि इस तीन दिवसीय समारोह में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, शतरंज, योग, कुश्ती, जूडो-कराटे, ताइक्वांडो व वुशु आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी भाग लेंगे।