कुलपति ने किया सात दिवसीय अप-स्किलिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

कुलपति ने किया सात दिवसीय अप-स्किलिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षकों को नई तकनीकों, डिजिटल संसाधनों और नवाचार पूर्ण शिक्षण विधियों से परिचित करवाने के उद्देश्य से एमडीयू के यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में सात दिवसीय अप-स्किलिंग प्रोग्राम प्रारंभ हुआ। लीवरेजिंग टेक्नोलोजी फॉर इफेक्टिव टीचिंग-लर्निंग इन द मॉर्डन इरा इन लाइट ऑफ एनईपी-2020 विषयक इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया।  

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत में तेजी से बदलती परिस्थितियों के बीच तकनीक ही आगे बढ़ने का रास्ता है। उन्होंने उच्च शिक्षा क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज एक्सेस, इक्विटी और क्वालिटी सबसे बड़ी बाधाएं हैं, जिनका समाधान तकनीक के प्रभावी उपयोग से ही संभव है।

कुलपति ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य को और अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए मल्टीमीडिया टूल्स, स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 शिक्षा में तकनीकी पहलुओं के समावेश पर विशेष जोर देती है, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके।