कुलपति ने किया विवेकानंद पुस्तकालय में रेनोवेटड रीडिंग हॉल का उद्धाटन

कुलपति ने किया विवेकानंद पुस्तकालय में रेनोवेटड रीडिंग हॉल का उद्धाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को विवेकानंद पुस्तकालय में रेनोवेटड रीडिंग हॉल विद्यार्थियों को समर्पित किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर लाइब्रेरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्धता कराने के परिप्रेक्ष्य में ये रीडिंग हॉल वैल्यू एडिशन है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद पुस्तकालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण है। एमडीयू के फैकल्टी सदस्यों, शोधार्थी तथा विद्यार्थियों में अध्ययन शीलता का माहौल है। इस अतिरिक्त सुविधा से सभी लाभान्वित होंगे।

लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने बताया कि रेनोवेटड रीडिंग हॉल में 300 सीटों  की व्यवस्था की गई है। नया फर्नीचर टेबल व चेयर इस हॉल में उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अब एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय में 2000 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था हो गई है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद पुस्तकालय में फैकल्टी लाउंज की भी व्यवस्था की गई है।

इस रीडिंग हॉल समर्पण समारोह में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, सभी फैकल्टी डीन, शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक, लाइब्रेरी स्टाफ सदस्य, अभियांत्रिकी शाखा अधिकारीगण, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।