कुलपति ने किया उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण। 

कुलपति ने किया उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय 9 फ़रवरी से 13 फ़रवरी तक उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव का आयोजन करेगा। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने बुधवार को इस साहित्यिक-सांस्कृतिक महा कुम्भ रंग तरंग के पोस्टर का लोकार्पण किया। 
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा की ये युवा महोत्सव युवा प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने आयोजन समिति संयोजकों तथा सदस्यों से इस युवा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए ज़रूरी प्रयास करने का आव्हान किया। साथ ही इसे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इवेंट मैनेजमेंट करने का अवसर बताया। विभिन्न प्रतिभागी यूनिवर्सिटीज के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी ये युवा महोत्सव मौका देता है। 
  
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रणदीप राणा तथा निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी ने इस अवसर पर युवा महोत्सव की तैयारियों तथा इसके आयोजन के विविध पहलुओं की जानकारी दी।  9 फ़रवरी को इस युवा महोत्सव का शुभारम्भ टैगोर सभागार में अपराह्न 3.30 बजे होगा। इससे पूर्व, प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की टीमें सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकालेंगी। 10 से 12 फ़रवरी तक विभिन्न स्पर्धाएँ होंगी।  समापन कार्यक्रम 13 फ़रवरी को होगा।

पोस्टर लोकार्पण समारोह में डीन एकेडेमिक अफेयर्स प्रो अनूप सिंह मान, रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो  सत्यवान बरोदा, प्रॉक्टर प्रो राजेश पुनिया, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, निदेशक जनसम्पर्क सुनित मुखर्जी ,सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी समेत विभिन्न संयोजक तथा आयोजन समिति सदस्य उपस्थित रहे।  

इस युवा महोत्सव में हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली राजधानी क्षेत्र के 19 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।