आत्मनिर्भर ग्राम ही विकसित भारत की नींवः राज्यसभा सांसद बराला
गांव भाली आनंदपुर में 10वां ग्रामोत्सव मेरा गांव-मेरा तीर्थ आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। गांव भाली आनंदपुर में शहीद चंद्रशेखर सेवा समिति के सौजन्य से 10वां ग्रामोत्सव मेरा गांव-मेरा तीर्थ आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भागीदारी रही।
बतौर मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचारक जतिन तथा मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिरकत की। संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार तथा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रमुख राकेश, रामचंद्र अग्रवाल और सुमित भ्याना भी मौजूद रहे।
इस ग्रामोत्सव में लगाए गए लगभग डेढ़ सौ स्टॉलों पर ग्रामीण अंचल के लोगों द्वारा स्थानीय साधनों और संसाधनों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई, जिनमें कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, आयुर्वेदिक उत्पाद, बच्चों के खिलौने और जीवनोपयोगी सामग्री प्रमुख रही। इसके अलावा चिकित्सा एवं सेवा से जुड़े कार्यों के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।
मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि मेरा गांव-मेरा तीर्थ जैसा ग्रामोत्सव आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि जब गांव आत्मनिर्भर होंगे, तभी देश स्वतः विकसित राष्ट्र बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गांव आधारित विकास को प्राथमिकता दे रही है। सांसद बराला ने शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति, भाली आनंदपुर को गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
मुख्य वक्ता, आरएसएस के उत्तर क्षेत्र प्रचारक जतिन ने अपने संबोधन में ग्रामोत्सव को भारत की ग्राम आधारित संस्कृति और जीवन-दृष्टि का सजीव प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है। गांवों का सर्वांगीण विकास ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर खरक, जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका, पूर्णकालिक कार्यकर्ता अनूप भाली, हरिओम मित्तल भाली सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
Girish Saini 

