भारतीय युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा ने बनाई वैश्विक स्तर पर पहचानः डॉ. वंदना बिश्नोई

वाणिज्य विभाग द्वारा 'कॉम फेस्ट' आयोजित।

भारतीय युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा ने बनाई वैश्विक स्तर पर पहचानः डॉ. वंदना बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान युवा केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं, बल्कि नवाचार और सामाजिक दृष्टिकोण से भी भविष्य के लीडर बनने की क्षमता रखते हैं। युवाओं की इसी नेतृत्व क्षमता के दम पर भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार कर लेगा। भारतीय युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। डॉ. वंदना बिश्नोई वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित 'कॉम फेस्ट' के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रबंधन व कौशल कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया। वाणिज्य विभागाध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डा. वंदना बिश्नोई ने कॉम फेस्ट के रंग-बिरंगे स्टॉल्स और अनोखे मॉडलों की सराहना की। डॉ. निधि तुरान ने कहा कि विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण हैं कि युवा पीढ़ी वाणिज्य एवं प्रबंधन के क्षेत्र में नई सोच और दृष्टिकोण लेकर आगे बढ़ रही है। वाणिज्य आधारित विभिन्न स्टॉल्स में फूड, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रदर्शनी आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

कॉम फेस्ट में आयोजित स्टाल प्रतियोगिता में आरती व पलक की आर्ट एंड क्राफ्ट को पहला तथा परीना व खुशी की फूड स्टॉल को दूसरा स्थान मिला। मॉडल प्रतियोगिता में रिया, वनिका व अंजू के मॉडल को पहला तथा अमन, ममता व हितेश के मॉडल को दूसरा स्थान मिला।