श्रद्धा, प्रेरणा और राष्ट्र भाव के साथ मनाया वीर बाल दिवस
स्लोगन राइटिंग में रोहित प्रथम।
रोहतक, गिरीश सैनी। सिख इतिहास के अमर बलिदानी शहीद बाबा जोरावर सिंह जी और शहीद बाबा फतेह सिंह जी की स्मृति को समर्पित वीर बाल दिवस एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा एक्टिविटी सेंटर में अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और प्रेरणा के साथ मनाया गया। उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर बाल शहीदों के अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान को नमन किया।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि अत्यंत कम आयु में मुगल काल की अमानवीय यातनाओं को सहते हुए बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म, सत्य और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि वीर बाल शहीदों का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए अद्भुत प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें सत्य के मार्ग पर अडिग रहने, अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखने का संदेश देता है।
कार्यक्रम की संयोजक डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि यह युवाओं में देशभक्ति, नैतिकता और आत्मबल को सुदृढ़ करने का अवसर है। डिप्टी डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू ने कार्यक्रम का समन्वयन किया और आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू, डॉ. शैरी और डॉ. गुरदयाल ने किया।
इस दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्लोगन राइटिंग में रोहित ने प्रथम, आशा ने दूसरा व कल्पना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस वालंटियर्स ने एक्टिविटी सेंटर से लेकर विवेकानंद लाइब्रेरी तक एक जागरूकता रैली निकाल कर शहीद बाबा जोरावर सिंह जी और शहीद बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान बारे अवगत करवाया
इस दौरान डीन इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज प्रो. राजीव कुमार, डीन पी एंड डी प्रो. प्रमोद कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीभगवान, सीएमबीटी निदेशक डॉ. हरिमोहन, डॉ. दीपक लठवाल, पीआरओ पंकज नैन सहित अनेक शिक्षक, स्टाफ सदस्य, एनएसएस वालंटियर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

