कुलपति ने किया इंडक्शन प्रोग्राम की विवरणिका का लोकार्पण

कुलपति ने किया इंडक्शन प्रोग्राम की विवरणिका का लोकार्पण

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय इंडक्शन प्रोग्राम की विवरणिका जारी की। 
कुलपति प्रो. रजाबीर सिंह ने एमडीयू पीजी पाठ्यक्रम, एलएलबी तीन वर्षीय तथा बी. फार्मेसी पाठ्यक्रम के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में अवश्य भाग लें और विश्वविद्यालयी कार्य प्रणाली तथा सुविधाओं बारे जानकारी लें। 

इस लोकार्पण के अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीन मानविकी एवं कला प्रो. विमल, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, अतिरिक्त चीफ वार्डन बॉयज प्रो. दलीप सिंह, एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो. देसराज, वाईआरसी प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो. अंजु धीमान, निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, डीएसडब्लू कर्मी नरेश अहलावत भी लोकार्पण समारोह में मौजूद रहे। 

डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा तथा निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम बारे ब्रीफिंग दी। कुलपति ने सफल तथा सुचारू इंडक्शन प्रोग्राम आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।