कुलपति ने दस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए

कुलपति ने दस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 10 रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए हैं।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि फैकल्टी ऑफ लॉ से डॉ. जसवंत सैनी, फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज से डॉ. अनुराग खटकड़, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज से डॉ. सज्जन सिंह दहिया, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज से डॉ. एस.एस. गिल, फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लीनरी स्टडीज से डॉ. राजविन्द्र सिंह, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स से डॉ. अंजलि दूहन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड कामर्स से डॉ. प्रीति शर्मा, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज से डॉ. राजेश कुमार, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन से डॉ. विनिता रोज तथा फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी से डॉ. दीपक छाबड़ा को रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर सौंपा गया है।