विश्व पर्यटन दिवस पर एसआइएचएम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विश्व पर्यटन दिवस पर एसआइएचएम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआइएचएम) में बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों के लिए क्विज व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सहायक व्याख्याता रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में रितिक व खुशी ने बाजी मारी। वही क्वीज में सुमित प्रथम, साहिल दूसरे व समीर तीसरे स्थान पर रहे।

विकास देशवाल ने बताया कि फूड एंड बेवरेज डिप्लोमा के विद्यार्थियों को स्थानीय होटल पार्क क्वीन में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया और विद्यार्थियों को होटल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इससे पहल पर्यटन पर आयोजित एक विशेष व्याख्यान में संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने विद्यार्थियों को पर्यटन क्षेत्र में मौजूद अपार संभावनाओं की जानकारी दी। व्याख्यान में बतौर वक्ता दिल्ली के होटल सेवेन सीज तथा पार्क क्वीन के प्रबंधक अमित पाल तथा कृष्ण चौहान ने पर्यटन और हरित निवेश की अपार संभावनाओं की जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष संजीब कुमार डे, डॉ पंकज, अमित कुमार, तरुण हुड्डा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।