जरूरतमंद लोगों को वितरित किया अप्रयुक्त सामान
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में सामाजिक कल्याण अभियान चलाया गया। विभागाध्यक्षा डॉ. वंदना रंगा ने बताया कि नो यूज टू बेस्ट यूज थीम पर आधारित इस मुहिम के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक कल्याण की भावना का विकास होगा।
अप्रयुक्त सामान के सही इस्तेमाल के उद्देश्य से कॉलेज परिसर में तीन डोनेशन बॉक्स लगाए गए थे, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से वंचित वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए पुराने गर्म कपड़े, कंबल व जूते एकत्रित किए गए। इस सामान को भिवानी चुंगी स्थित झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि हमारा पुराना अप्रयुक्त सामान किसी के लिए जीवन रक्षा का माध्यम हो सकता है। इस दौरान डॉ संदीप, चंदना जैन, अनिला बठला, डॉ. शिखा, डॉ. नीलम आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

