विवि जीवन आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की दिशा तय करता हैः कुलपति डॉ. संजय कौशिक

जीयू में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित।

विवि जीवन आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की दिशा तय करता हैः कुलपति डॉ. संजय कौशिक

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान नवागंतुक विद्यार्थियों को विवि की शैक्षणिक संरचना, पाठ्यक्रमों, गतिविधियों, सुविधाओं और भविष्य के अवसरों से अवगत कराया गया।

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विवि जीवन केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह चरित्र निर्माण, सामाजिक कार्यों में भागीदारी, नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सर्वोत्तम अवसर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने विवि को उत्कृष्टता की नई मिसाल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया।

कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने कहा कि विवि प्रशासन विद्यार्थियों को सुरक्षित, सृजनात्मक और प्रगतिशील शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

विवि के भारतीय ज्ञान एवं भाषा विभाग तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “हिंदी का उत्सव –2025” एक भव्य कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान देश के प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा की विविधता, समृद्धि और जीवंतता को प्रस्तुत किया। हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार, वीर रस और सामाजिक सरोकारों पर आधारित काव्य-पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।