केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य हस्तियों ने कैप्टन अभिमन्यु की माता के निधन पर जताया शोक

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय योजना, सांख्यिकी तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन और संस्कृति राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी (91 वर्षीय) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने रोहतक स्थित सिंधु निवास पर पहुंचकर दिवंगत परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इसके अलावा उत्तर क्षेत्रीय संघ चालक पवन जिंदल, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, हांसी के विधायक विनोद भयाना सहित अन्य गणमान्य हस्तियों ने दिवंगत परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।