रेलवे कर्मचारी के घर अज्ञात व्यक्तियो ने किया हमला
मौके से फरार होने में सफल
लुधियाना। विगत दिवस रेलवे कॉलोनी दो में रहने वाले रेलवे कर्मचारी गौरव शर्मा के घर कथित तौर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार होने में सफल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले अज्ञात लोगो के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। जब इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि गौरव शर्मा से ली गई जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस घटना की जांच की जिम्मेवारी एएसआई बलजीत सिंह को सौंप दी गई है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके।
Raj Kumar Sharma 

