मेरी पसंद, मेरी साइकिल योजना के तहत 11 विद्यार्थियों को साइकिल खरीद के लिए दी धनराशि
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मेरी पसंद, मेरी साइकिल योजना के तहत जिला में 11 विद्यार्थियों को साइकिल खरीद के लिए धनराशि दी गई।
इस योजना के तहत स्थानीय भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साइकिल मेला लगाया गया। मेले में रोहतक खंड के 9 तथा कलानौर खंड के 2 विद्यार्थियों को साइकिल खरीद के लिए धनराशि दी गई। प्रतिभागी छात्रों को 20 इंच साइकिल के लिए 2800 रूपए तथा 22 इंच साइकिल के लिए तीन हजार रुपए की दर से जीएसटी सहित विद्यालय मुखिया के माध्यम से तुरंत भुगतान किया जाएगा।
Girish Saini 

