“ राष्ट्रीय एकात्त्मता यात्रा” के अंतर्गत शेष भारत की संस्कृति से परिचित होंगे पूर्वोत्तर के विद्यार्थी

एबीवीपी द्वारा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम 5 फरवरी को। 

“ राष्ट्रीय एकात्त्मता यात्रा” के अंतर्गत शेष भारत की संस्कृति से परिचित होंगे पूर्वोत्तर के विद्यार्थी

रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प “अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन” द्वारा 22 जनवरी से निकाली गई “राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा” के अंतर्गत पूर्वोत्तर के 28 प्रतिनिधि विद्यार्थी रविवार को रोहतक पहुंचे, जहां उनका अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इन सभी प्रतिनिधियों को रोहतक में कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ रखा जाएगा, जिससे उन्हें उत्तर भारत की जीवन शैली से परिचित कराया जा सके। इस दौरान वे हरियाणा की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त करेगे।

उल्लेखनीय है कि विविधता में एकता के मूल मंत्र को लेकर वर्ष 1966 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश के दूरदराज सीमावर्ती क्षेत्रों के बीच भावनात्मक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (एसईआईएल) के नाम से एक अभिनव प्रकल्प प्रारंभ किया। 22 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक आयोजित "राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025" में पूर्वोतर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का भ्रमण करेंगे। 

एसईआईएल संयोजक अभिषेक राणा ने बताया कि पूर्वोतर के 28 विद्यार्थियों का एक समूह हरियाणा की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभव करेगा। इस दौरान प्रतापगढ़, राखी गढ़ी और अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही हरियाणा कृषि विवि से भी उनका परिचय कराया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई जाएगी। इस समूह में मणिपुर से 5, मेघालय से 4, नागालैंड से 1, असम से 2, त्रिपुरा से 4, मिजोरम से 4, अरुणाचल प्रदेश से 4 और सिक्किम से 2 विद्यार्थी प्रतिनिधि शामिल है।

एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल वर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा” के माध्यम से पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि विद्यार्थियों को शेष भारत की संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा। आगामी पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें उत्तर भारत़ विशेष रूप से हरियाणा की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत से परिचित कराया जाएगा। 


पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि विद्यार्थियों के स्वागत के लिए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम 5 फरवरी को महर्षि दयानंद विवि प्रांगण में आयोजित होगा। बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण शिरकत करेंगे।