पीएम उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार वर्तमान वित्त वर्ष में देशभर में जारी करेगी 25 लाख एलपीजी घरेलू गैस कनेक्शनः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 25 लाख एलपीजी घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएंगे। ये गैस कनेक्शन ऐसे गरीब परिवारों की महिलाओं के नाम जारी किए जाएंगे, जिनके परिवार की मासिक आय 10 हजार रुपए से ज्यादा न हो तथा परिवार के किसी सदस्य के नाम घरेलू गैस कनेक्शन जारी न किया गया हो।
ऐसे पात्र परिवार अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। योजना के तहत कनेक्शन के समय लाभार्थी को एक गैस रिफिल दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ निर्धारित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
Girish Saini 

