लाखनमाजरा में दो स्कूल बसों की दुर्घटना
जिला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायलों को उपलब्ध कराई चिकित्सा।
दोषी बस चालक की खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही।
रोहतक, गिरीश सैनी। सोमवार सुबह लाखनमाजरा में दो स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुँचे और हादसे में घायल स्कूली छात्रों व अन्य व्यक्तियों को तुरंत लाखनमाजरा के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक स्कूल बस भगवतीपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस थी, जिसमे स्कूली छात्र सवार थे। दूसरी बस शाहपुर, जींद के पास स्थित एक निजी स्कूल की बस थी, जिसमे अन्य व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में दोनों बसों में सवार छात्रों व अन्य व्यक्तियों को चोटें आई है। ज्यादातर छात्रों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक छात्र व दूसरी बस में सवार एक व्यक्ति व एक बच्चे को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने पीजीआईएमएस जाकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को शीघ्र उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने बारे कहा। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने बारे कहा। स्कूल बसों के संदर्भ में बनाये गए नियमो का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Girish Saini 


