दो पौधे नशा मुक्त घर के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

दो पौधे नशा मुक्त घर के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी आउटरीच, हॉर्टिकल्चर और कैंपस फॉरेस्ट्री द्वारा -दो पौधे  नशा मुक्त घर अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दो पौधे नशा मुक्त घर परिवार के नाम से लगाए। उन्होंने इस अभियान को सामाजिक सरोकार में बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ये नशा मुक्त भारत अभियान में नींव का कार्य करेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि, जीजेयू, हिसार से प्रो. मीनाक्षी भाटिया ने शिरकत की।

 

निदेशक, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. अंजू धीमान ने कहा कि इस अभियान के तहत नशा मुक्त परिवारों के नाम से एक पौधा पंचायत व परिवार द्वारा गांव में तथा एक पौधा विवि द्वारा लगाया जा रहा है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में एमडीयू से संबंधित कॉलेज भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। नेहरू कॉलेज जौंधी व वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने इस अभियान के तहत पौधारोपण किया।

 

इस दौरान निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड ट्री प्लांटेशन प्रो.  सुरेन्द्र यादव, प्रो. राजकुमार सहित आउटरीच के ग्रीन वॉलिटियर व वाईआरसी वालंटियर मौजूद रहे।