अनाथ आश्रम से दो नाबालिग लापता, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

अनाथ आश्रम से दो नाबालिग लापता, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय गोहाना रोड स्थित लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम में रह रहे दो नाबालिग संस्था को बिना बताये 10 नवंबर की रात करीब 9 बजे आश्रम की दीवार पर लगी कांटेदार तारों को पार करके कहीं चले गए है। इसकी सूचना मिलते ही वे संबंधित अधिकारियों व बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ संस्था में पहुंचे और घटना बारे जानकारी ली। इस बारे में स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया तथा आसपास के क्षेत्र में दोनों बच्चों की काफी तलाश की गई। पुलिस द्वारा संबंधित बच्चों की फोटो सहित जानकारी अन्य क्षेत्रों में साझा की गई है, परंतु अभी तक इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। संस्था के केयर टेकर अजीत शास्त्री की ओर से स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। संस्था के साथ-साथ पुलिस भी इन बच्चों की तलाश कर रही है।