ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एचएसबी के दो विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से रिपोजिटरी टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. के ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए मार्केटिंग के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का उद्योग-संचालित पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार पेशेवर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी एमबीए मार्केटिंग की प्रतिभा व योग धींगड़ा हैं। रिपोजिटरी टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. की एचआर प्रबंधक अंजलि गर्ग ने एक प्री-प्लेसमेंट सत्र में विद्यार्थियों को कंपनी के विविध संचालनों के बारे में जानकारी दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि एचएसबी के 12 विद्यार्थियों ने बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया में भाग लिया।