कचरा प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराई दो ई-रिक्शा
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में वीरवार को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर को विवि की ओर से दो ई-रिक्शा उपलब्ध कराई गई हैं।
ई-रिक्शा के उद्घाटन उपरांत कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि घरों में पैदा होने वाले कूड़े को अलग-अलग कैटेगरी में रखने से इस कूड़े का प्रबंधन वैज्ञानिक ढंग से हो सकेगा, जिससे पर्यावरण पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस दौरान कुलसचिव डा. विजय कुमार, तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एच.सी. गर्ग, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर सहित अन्य मौजूद रहे।
रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर का रखरखाव और संचालन ग्रीन अर्थ संस्था कुरुक्षेत्र के द्वारा किया जा रहा है। संस्था के ईको-मित्र की टीम इस कूड़े का कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन अलग-अलग रूप में ही करती है।
Girish Saini 

