जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने बखेता निवासी युवकों पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि गांव बखेता निवासी अंकित की शिकायत पर जांच में पता चला कि राजेंद्र व रामकिशन की दीवार को लेकर कहासुनी हुई थी। 20 अगस्त 2025 को देवेन्द्र, अनिल, विपिन, अमित व अन्य युवक झगडे में मौजूद थे। झगडे के दौरान विपिन व देवेन्द्र ने गोली चला दी जो अंकित की साथल व अमित को पेट में लगी। गोली लगने से घायल युवकों को इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया।
मामले की जांच के दौरान 3 नवंबर 2025 को आरोपी अमित व कंवल निवासीगण बखेता को गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Girish Saini 

