मोटरसाइकिल चोरी में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने डीएलएफ कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक रविन्द्र ने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी निवासी वरुण की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 11.03.2024 को सुबह करीब 11:30 बजे वरुण ने अपनी मोटरसाइकिल घर के सामने खड़ी की थी। करीब 1 बजे उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान 12.03.2024 को आरोपी हरभजन निवासी जिला फतेहाबाद हाल सैनीपुरा रोहतक व मोहित निवासी कैलाश कॉलोनी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हरभजन के खिलाफ स्नैचिंग के दो मामले दर्ज है। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Girish Saini 

