ट्यूबवेल कर्मियों का धरना जारी
कर्मचारियों का बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगाः किसान नेता राजू मान

बाढ़डा, गिरीश सैनी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में बाढड़ा में जारी धरने को समर्थन देने पहुंचे अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि ट्यूबवेल कर्मचारियों द्वारा भारी उमस और गर्मी में बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार को उनकी मांगें जरूर माननी होंगी। मान ने कहा कि वे इस बारे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं से बातचीत करेंगे और आगामी विधानसभा सत्र में पार्टी कर्मचारियों की मांगों को जोर शोर से उठाएगी।
किसान नेता राजू मान ने हैरत जताई कि पिछले पांच दिनों से एचकेआरएन कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। जिसमें सबसे प्रमुख मांग उनकी जॉइनिंग डेट से अनुभव दर्ज करने की है। इस मांग को आसानी से माना जा सकता है, लेकिन स्थानीय अधिकारी की मनमानी और हठधर्मिता के चलते ऑपरेटरों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके के बहुत से ट्यूबवैलों की छत टपक रही है। स्विच बोर्ड न होने के कारण करंट लगने का खतरा बना रहता है और सप्लाई बार-बार बाधित होती है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है।
शुक्रवार को रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी धरने को अपना समर्थन दिया। इस दौरान पब्लिक हेल्थ यूनियन के जिला प्रधान जय प्रकाश पुनिया व चरखी दादरी के पब्लिक हेल्थ ब्रांच के प्रधान सुरेंद्र सांगवान के अलावा जयभगवान शर्मा, जगबीर, धर्मेंद्र हड़ौदा, धर्मवीर, राजेन्द्र कादमा, विनोद, प्रताप, जोगेंद्र जीतपूरा, बलवान सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।