जिला कराटे टीम के चयन के लिए ट्रायल 15 सितंबर को

जिला कराटे टीम के चयन के लिए ट्रायल 15 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा खेल महाकुम्भ 2025 में खेलों को बढावा देने के लिए कराटे खेल को शामिल किया गया है, जिनकी पालना में खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 के लिए जिला स्तर पर कराटे खेल की ट्रायल लेकर खिलाडिय़ों का चयन करने के आदेश दिये गये हैं। 

खेल विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए कराटे की जिला रोहतक की टीम के चयन के लिए 15 सितंबर को सुबह 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन ट्रायल होंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित स्थान व तिथि अनुसार अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की प्रति व रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर उपस्थित हों।