गणित विभाग में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में एमएससी मैथमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस एवं एमएससी मैथमेटिक्स अंतिम वर्ष विद्यार्थियों के द्वारा मैथमेटिक्स इको क्लब के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने बताया कि विद्यार्थियों ने छायादार पेड़ लगाए, साथ ही विशेष तौर पर त्रिवेणी वृक्ष भी लगाया।
विभागाध्यक्ष ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से उबरने के लिए पौधे लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान प्रो. जे. एस. सिक्का, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. सीमा मेहरा, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा एवं डॉ. मोनिका मौजूद रहे।