एसआईएचएम में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएनबी के सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार और मुख्य प्रबंधक मनीष सिन्हा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने पर्यावरण संबंधी चिंताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण न केवल हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक है, बल्कि इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संस्थान के विद्यार्थियों ने एक स्वच्छ और हरे-भरे भविष्य के निर्माण के लिए संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए समाज में वृक्षारोपण एवं पेड़ों का देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली।
Girish Saini 

