हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण आयोजित

हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा के संरक्षण में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम समन्वयिका डॉ. रश्मि छाबड़ा ने बताया कि इस दौरान हिन्दू शिक्षण समिति के प्रधान श्याम कपूर, एसोसिएशन के प्रधान सुभाष चुघ, वीरेन्द्र दुआ, देवेन्द्र अग्घी, प्रदीप कटारिया, मुकेश गेरा, ओम कालरा व विजय विज ने पौधारोपण किया।

समिति के प्रधान श्याम कपूर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने रोपित किए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल का वचन दिया। इस दौरान अनिला बठला, डॉ. शिखा फोगाट व डॉ. राजेश मौजूद  रहे।