दोआबा कॉलेज में विद्यार्थियों के डिजीटल रिकोर्ड कीपिंग पर ट्रेनिंग सैशन आयोजित

दोआबा कॉलेज में विद्यार्थियों के डिजीटल रिकोर्ड कीपिंग पर ट्रेनिंग सैशन आयोजित
दोआबा कॉलेज में प्रो. नवीन जोशी प्राध्यापकों को ट्रेनिंग करवाते हुए।

जालन्धर, 17 नवम्बर, 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट कम्पयूटर साईंस एवं आई.टी. विभाग द्वारा अपने सोफ्टवेयर डिवैल्पमैंट सैल के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज के अध्यापकों के लिए डिजीटल रिकोर्ड कीपिंग के  ट्रेनिंग सैशन आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक स्वागत प्रो. नवीन जोशी- विभागध्यक्ष व प्राध्यापकों ने किया।
प्रो. नवीन जोशी ने सभी आईसीटी कोर्डिनेटरस को विद्यार्थियों की अटैंडेस, हाऊस टेस्ट के मार्कस एवं अन्य डिजीटल रिकोर्ड अपलोड करने की विधिवत रूप से ट्रेनिंग की। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में डिजिटल रिकोर्ड मैंटैनेंस ज़रूरी हो गया है ताकि समय की बचत की जा सके तथा कागज की वेस्टैज़ को भी कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के डिजीटल इंडिया  के अन्तर्गत कालेज के द्वारा टीचिंग लर्निंग को बेहतर बनाने के लिए और भी कई माड्यूल प्रयोग में लाए जाएंगे।