स्वरोजगार में सहायक होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रमः रंजीता मेहता

स्वरोजगार में सहायक होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रमः रंजीता मेहता

रोहतक, गिरीश सैनी । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने वीरवार को बाल भवन स्थित जगन्नाथ आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल भवन में चल रहे ब्यूटीशियन व सिलाई कटाई व फैशन डिजाइनिंग सेंटर के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बच्चों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी को अपने स्वयं के रोजगार स्थापित करने के लिए सहायक होंगे।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खूंडिया, चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति आशा आहूजा, अनीता कुमारी, इंचार्ज सुषमा प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद कुमार, सहायक प्रोग्राम अधिकारी विजयपाल सहायक व सभी कर्मचारी मौजूद रहे।